अच्छे दिन तो आए नहीं, ये बुरे दिन कब जाएंगे: चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा, ''मैं देश भर में यात्रा करता हूं। मुझे यही सुनने में आता है कि अच्छे दिन तो आए नहीं, ये बुरे दिन कब जाएंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ''मेरी अर्थव्यवस्था के जानकारों से बिना डरे बोलने और लिखने की अपील है।'' बतौर चिदंबरम, कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की कई कमियों को उजागर किया है।

Load More