अपनी फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए कंपोज़र और सिंगर बने अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बताया है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए गाना कंपोज़ किया और गाया है, जिसका नाम 'बाडूम्बा' होगा। गौरतलब है कि अमिताभ इस फिल्म में 102 साल के पिता के रोल में हैं, जिनके 75 वर्षीय बेटे के रोल में ऋषि कपूर नज़र आएंगे। फिल्म 4 मई को रिलीज़ होगी।

Load More