अश्लीलता के मामले में इंडोनेशियाई चरमपंथी संगठन का नेता नामजद

इंडोनेशियाई पुलिस के मुताबिक, कुख्यात चरमपंथी संगठन इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट के नेता रिज़ीक शिहाब को एक महिला के साथ कथित अश्लील संदेश साझा करने के मामले में संदिग्ध के तौर पर नामजद किया गया है। सऊदी अरब की यात्रा पर गए शिहाब ने जकार्ता के ईसाई गवर्नर बासुकी जाहाजा के खिलाफ सामूहिक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में मदद की थी।

Load More