आई.एस. की मदद करके ओवैसी ने देश को धोखा दिया: बीजेपी
बीजेपी ने आई.एस. से संबंध के आरोप में गिरफ्तार हुए लोगों को कानूनी मदद पहुंचाने को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के लिए कहा कि उन्होंने ऐसा करके देश के साथ 'विश्वासघात' किया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ओवैसी आतंकवादियों को 'ऑक्सीजन' दे रहे हैं और वह 'उग्रवादियों के साथ खड़े' दिख रहे हैं।