आईफोन में 5जी टेक्नोलॉजी के लिए इंटेल के साथ काम कर रही एप्पल: खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आगामी आईफोन के लिए 5जी मॉडम चिप डिज़ाइन करने को लेकर चिप निर्माता कंपनी इंटेल के साथ काम कर रही है। खबरें हैं कि 2019 या 2020 में लॉन्च होने वाले आईफोन में इंटेल का 5जी मॉडम लगा होगा। गौरतलब है, औसत 4जी नेटवर्क के मुकाबले 5जी से 10-100 गुना फास्ट स्पीड मिलने की उम्मीद है।