आईबीएम एक साल में 8,000 यूएस पेटेंट हासिल करने वाली पहली कंपनी बनी

अमेरिकी टेक कंपनी आईबीएम पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने एक साल में 8,000 से ज़्यादा यूएस पेटेंट हासिल किए हैं। आईबीएम को वर्ष 2016 में कुल 8,088 पेटेंट मिले। पिछले साल आईबीएम के बाद सैमसंग ने 5,518 और कैनन ने 3,665 पेटेंट हासिल किए। वहीं, टेक कंपनी गूगल 2,835 पेटेंट के साथ पांचवें स्थान पर है।

Load More