आलिया ने जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट की बिल्ली, नाम रखा एडवर्ड भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने 24वें जन्मदिन पर खुद को एक बिल्ली गिफ्ट की है जिसका नाम उन्होंने एडवर्ड भट्ट रखा है। आलिया ने इस बिल्ली के साथ एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही आलिया की बहन शाहीन ने एडवर्ड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''यह है एडवर्ड भट्ट, भट्ट सामराज्य की शासक।''