आशा है कि सेंसर बोर्ड बैन हटा देगा: मां सोनी राज़दान की फिल्म पर आलिया
आलिया भट्ट ने मां सोनी राज़दान अभिनीत फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' को लेकर ट्वीट किया है, "किशोरों की प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म बनाने में टीम ने कड़ी मेहनत की है...आशा है सेंसर बोर्ड इससे बैन हटा देगा।" दरअसल, सेंसर बोर्ड द्वारा 'यू' सर्टिफिकेट देने से इनकार के चलते 6 महीने से फिल्म की रिलीज़ रुकी हुई है।