इन्फ्रारेड किरण आधारित वायरलेस नेटवर्क देगा 40 जीबीपीएस की स्पीड

नीदरलैंड्स के शोधकर्ताओं ने नुकसानरहित इन्फ्रारेड किरणों पर आधारित एक वायरलेस नेटवर्क बनाया है। इन्फ्रारेड सिग्नल की प्रत्येक किरण पर डाउनलोड स्पीड 42.8 जीबीपीएस रही जो रेडियो सिग्नल पर आधारित कमर्शियल वाई-फाई से करीब 100 गुना अधिक है। बतौर शोधकर्ता, रेडियो सिग्नल के मुकाबले इन्फ्रारेड सिग्नल की फ्रिक्वेंसी 1000 गुना अधिक होने के कारण यह हाई-स्पीड मिल सकी।

Load More