एक बार रणवीर से नाराज़ था, उन्होंने मुझे एक मिनट में मना लिया: जौहर
फिल्मकार करण जौहर ने अपने रेडियो शो 'कॉलिंग करण' पर बताया है कि एक बार वह अभिनेता रणवीर सिंह से छोटी सी बात को लेकर नाराज़ थे लेकिन रणवीर ने उन्हें एक मिनट में मना लिया। करण ने कहा, "वह मुझे '2 स्टेट्स' की स्क्रीनिंग पर मिले...उन्होंने मुझे आकर गले लगाया और कहा कि आप मुझसे नाराज़ नहीं रह सकते।"