एक सुंदर सुशील लड़की, स्वागत है: 'भारत' में कटरीना को लेने पर सलमान
'भारत' के निर्देशक अली अब्बास ज़फर द्वारा फिल्म में कटरीना कैफ को साइन किए जाने की पुष्टि करने के बाद सलमान खान ने ट्वीट किया है, "एक सुंदर और सुशील लड़की जिसका नाम है कटरीना कैफ...स्वागत है आपका 'भारत' की ज़िंदगी में...।" इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने कुछ निजी कारणों से फिल्म 'भारत' छोड़ दी थी।