एनईईटी में 2 विषयों में 0 नंबर वालों का एमबीबीएस में दाखिला हुआ: खबर

एक अंग्रेज़ी अखबार के मुताबिक, एनईईटी परीक्षा में भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान में कम-से-कम 110 छात्रों के ज़ीरो और नेगेटिव नंबर आने के बावजूद उन्हें 2017 में एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला मिला। बतौर खबर, दाखिला पाने वाले 400 छात्रों के दो विषयों में नंबर सिंगल डिजिट में और 1990 छात्रों के कुल 720 अंक में से 150 नंबर थे।

Load More