केरल में आई बाढ़ की निगरानी में मदद कर रहे हैं इसरो के 5 सैटेलाइट

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय स्पेस एजेंसी (इसरो) के पांच सैटेलाइट Oceansat-2, Resourcesat-2, Cartosat 2, Cartosat 2A और INSAT 3DR केरल में आई बाढ़ की निगरानी और आपदा प्रबंधन में राज्य की मदद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सैटेलाइट ज़मीनी स्थिति की रियल-टाइम तस्वीरों को भेजने के साथ-साथ बाढ़ संबंधी डेटा भी एकत्रित कर रहे हैं।

Load More