कोयला ब्लॉक घोटाले में पहला फैसला, 2 दोषी करार

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने सोमवार को पहला फैसला सुनाते हुए झारखंड इस्पात (प्राइवेट) लिमिटेड और उसके दो निदेशकों को उत्तरी धाडू कोयला ब्लॉक मामले में आपराधिक साज़िश व धोखाधड़ी का दोषी ठहराया। दोनों निदेशकों- आर.एस. रूंग्टा और आर.सी. रूंग्टा की सज़ा पर 31 मार्च को सुनवाई होगी।

Load More