खुद को गंजा बताने वाले यूज़र से खेर ने कहा, मेरा चमन उजड़ा नहीं है

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक शख्स द्वारा खुद को टकला व उजड़ा हुआ चमन कहने पर मज़ाक में कहा, "मेरा चमन उजड़ा नहीं है।" शख्स ने लिखा था, ''मैं भी आपकी तरह टकला हूं, उजड़े चमन की ही इज़्ज़त रख लो।'' जिस पर खेर ने लिखा, ''बड़े भाई!! आपका चमन उजड़ा होगा, मेरा नहीं।''

Load More