गुरुग्राम में सालाना 2 माइक्रोग्राम/घनमीटर बढ़ रहा है पीएम 2.5
एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषण का एक महत्वपूर्ण कारक पीएम 2.5 गुरुग्राम में हर साल कम-से-कम 2 माइक्रोग्राम/घनमीटर (µg/m3) बढ़ रहा है और इसके लिए गाड़ियों की संख्या भी ज़िम्मेवार है। सेंटर फॉर साइंस ऐंड ऐनालिसिस के अनुसार, गुरुग्राम में प्रति 1,000 व्यक्ति पर 323 गाड़ियां हैं जबकि दिल्ली में प्रति 1,000 व्यक्ति पर 88 गाड़ियां हैं।