गूगल ने यूज़र्स को हैकिंग से बचाने के लिए बनाई 'सिक्योरिटी की'

गूगल ने यूज़र्स को फिशिंग अटैक और हैकिंग से बचाने के लिए फिज़िकल सिक्योरिटी 'की' (Key) 'Titan' पेश की है। इसका पहला वर्ज़न ब्लूटूथ के ज़रिए स्मार्टफोन जबकि दूसरा यूएसबी पोर्ट में लगाकर कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकेगा। वहीं, यूज़र्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन के लिए कोड टाइप करने की ज़रूरत नहीं होगी, केवल इसके बटन पर टैप करना होगा।

Load More