चीन में 'तू है वही' की धुन पर ऋषि के ट्वीट का पीएम ने दिया जवाब

चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में चीनी कलाकारों द्वारा 'तू...तू है वही' गाने की धुन बजाए जाने पर अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने असली गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सम्मानित। शुक्रिया पंचम (संगीतकार)।" इस पर पीएम मोदी ने लिखा, "पंचम दा संगीत के जगत में एक लेजेन्ड हैं। उनका काम अब भी हमें मंत्रमुग्ध करता है।"

Load More