चीन: लोन गारंटी के रूप में न्यूड फोटो लेती है कंपनी
चीन में पैसा उधार देने वाली एक कंपनी कथित तौर पर लोन के बदले महिला कर्ज़दारों से बतौर गारंटी उनकी न्यूड तस्वीरों की मांग करती है। बीजिंग अखबार 'यूथ डेली' के मुताबिक, महिला कर्ज़दारों से उनकी आईडी के साथ मांगी गई
उनकी न्यूड तस्वीरों का प्रयोग लोन ना चुकाने की स्थिति में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है।