जग्गा जासूस का 'गलती से मिस्टेक' गाना कॉपी नहीं: संगीतकार प्रीतम
संगीतकार प्रीतम की टीम ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें कहा गया था कि फिल्म 'जग्गा जासूस' में उनका गाना 'गलती से मिस्टेक' मेक्सिकन बैंड के गाने 'इंटेनटैलो' की कॉपी है। टीम के मुताबिक, गाना बिहू लोक संगीत से प्रेरित है और उसमें समानता उनके द्वारा लाइसेंस प्राप्त आदिवासी लाइब्रेरी का उपयोग करने के कारण हो सकती है।