जम्मू-कश्मीर: सैन्य मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू व एक अन्य आतंकी को मार गिराया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आतंकियों को बचाने के लिए पत्थर भी फेंके। गौरतलब है कि मट्टू पिछले साल पुलिस वैन पर हुए हमले में शामिल था और उस पर ₹10 लाख का इनाम भी रखा गया था।