टी-सीरीज़ के फाउंडर गुलशन कुमार की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे आमिर
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने बताया है कि आमिर खान फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के साथ मिलकर इसके दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक बनाएंगे। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे और यह अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। गौरतलब है, गुलशन कुमार पहले कैसेट बेचा करते थे जिसके बाद उन्होंने अपनी म्यूज़िक प्रोडक्शन कंपनी खोली थी।