ट्विटर पर सानिया मिर्ज़ा और मांजरेकर के बीच हुई बहस

बुधवार को ट्विटर पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर के बीच उनके नंबर-1 रैंक के ट्वीट पर बहस हो गई। मांजरेकर ने लिखा, "आपका मतलब डबल्स में नंबर-1 होने से तो नहीं। बधाई!" इसका सानिया ने जवाब दिया, "आपको पता होना चाहिए कि मैं अब सिंगल्स नहीं खेलती, क्या यह कॉमन सेंस की बात नहीं है?"

Load More