तेज़ गेंदबाज़ों को 'रेस' के घोड़ों' की तरह देखभाल की ज़रूरत: भरत अरुण
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा द्वारा बिज़नेस क्लास की अपनी सीटें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को देने पर टीम के गेेंदबाज़ी कोच भरत अरुण ने कहा है, "गेंदबाज़ों को रेस (घुड़दौड़) के घोड़ों की तरह देखभाल की ज़रूरत है।" उन्होंने कहा, "तेज़ गेंदबाज़ बहुमूल्य संपत्ति हैं।" दरअसल, विराट-अनुष्का ने ऐडिलेड से पर्थ की फ्लाइट पर अपनी सीटें दी थीं।