तेलंगाना में मिट्टी के टीले के नीचे दबकर 10 महिला मनरेगा मज़दूरों की मौत

नारायणपेट (तेलंगाना) के मणिकल गांव में बुधवार को एक मिट्टी के टीले के गिरने से मनरेगा के तहत काम कर रही 10 महिला मज़दूरों की दबकर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मणिकल के एसपी ने बताया कि सभी शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Load More