तैमूर देखता है टैटू, सैफ कहते हैं यह तुम्हारी अम्मा का नाम: करीना

करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान को लेकर कहा है, "सैफ का सबसे रोमांटिक पल तब होता है, जब तैमूर टैटू (सैफ के हाथ पर करीना का टैटू बना है) को देखता रहता है...और सैफ कहते हैं, यह तुम्हारी अम्मा का नाम है।" रिलेशनशिप में आने के कुछ महीनों बाद ही सैफ ने यह टैटू बनवाया था।

Load More