दिव्यांग मतदाताओं को पीडब्ल्यूडी ऐप पर पंजीकरण की सुविधा: मेरठ ज़िला निर्वाचन अधिकारी
मेरठ ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांगों को विशेष सुविधा देते हुए 'पीडब्ल्यूडी' ऐप जारी किया है। इस ऐप की मदद से कोई भी दिव्यांग मतदाता खुद को 'पर्सन विद डिसेबिलिटी' की सूची में पंजीकृत करा आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।