नताशा को स्कूल से जानता हूं, उस समय हम डेट नहीं कर रहे थे: वरुण धवन
अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर वरुण धवन ने कहा है कि वह एक-दूसरे को स्कूल से जानते हैं लेकिन उस समय वे दोस्त थे। उन्होंने कहा, "हम तब डेट नहीं कर रहे थे लेकिन वह मेरे सपनों को सपोर्ट कर रही थीं और उनके ख्वाबों के लिए मुझे भी उनका साथ देना होगा।" नताशा पेशे से डिज़ाइनर है।