'नमस्ते इंग्लैंड' के लिए अक्षय कुमार थे मेरी पहली पसंद: निर्देशक विपुल
आगामी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने कहा है, "मैं यह फिल्म अक्षय कुमार के साथ करने वाला था लेकिन...उनके पास डेट नहीं थीं तो उन्होंने मुझसे किसी और को लेने के लिए कहा।" उन्होंने कहा, "मैं अर्जुन के पास गया और पूरी ईमानदारी से उनसे कहा कि अक्षय मेरी पहली पसंद थे। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई।"