नहीं रहे अभिनेता इंदर कुमार, 'वॉन्टेड' में सलमान के साथ आए थे नज़र
'कहीं प्यार ना हो जाए' (2000) और 'वॉन्टेड' (2009) जैसी फिल्मों में नज़र आए अभिनेता इंदर कुमार का 43 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। उनके परिवार के मुताबिक, उनका निधन हृदय गति रुक जाने के कारण हुआ। 'मासूम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इंदर फिलहाल 'फटी पड़ी है यार' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।