नैशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व नंबर-1 बनीं गोला फेंक एथलीट मनप्रीत

एशियन ग्रैंड प्रिक्स में सोमवार को स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत की गोला फेंक एथलीट मनप्रीत कौर विश्व नंबर-1 बन गई हैं। 26 वर्षीय मनप्रीत ने इस दौरान चौथे प्रयास में 18.86 मीटर गोला फेंका और अपने ही द्वारा बनाया गया 17.96 मीटर का नैशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस स्पर्धा में ओलंपिक चैंपियन मिशेल कार्टर दूसरे स्थान पर रहीं।

Load More