'पद्मावती' के ट्रेलर को 13:03 पर रिलीज़ करने की क्या है वजह?

फिल्म 'पद्मावती' के ट्रेलर को 13:03 (01:03 pm) पर रिलीज़ करने की वजह फिल्म की कहानी का समय 1303 ईसवी का होना है। ऐसा कहा जाता है कि 1303 ईसवी में दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी ने आठ महीने की घेराबंदी के बाद राजा रतन सिंह के चित्तौड़ किले पर कब्ज़ा किया था। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

Load More