पश्चिम बंगाल में हाईवे पर बस पलटने से 2 लोगों की मौत और 31 घायल
पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर ज़िले में हाईवे पर शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से कम-से-कम 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 31 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि पीराकाटा से घाटल की ओर जा रही तेज़ रफ्तार बस खेत में जा गिरी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।