पाकिस्तान में 1000 और 5000 रुपए के नोट बंद करने का प्रस्ताव
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर उस्मान सैफुल्लाह खान ने गुरुवार को सीनेट में 1000 और 5000 रुपए के नोट वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया भर में ऐसे नोटों का चलन खत्म किया जा रहा है। उस्मान ने कहा कि इससे देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।