पेटीएम सीईओ विजय शेखर 'आप का क्या होगा जनाबे अली' पर डांस करते आए नज़र
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह 1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावरिस' के गाने 'आप का क्या होगा जनाबे अली' पर अपने कर्मचारियों के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा शेखर फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'बॉम डिगी डिगी' पर भी डांस करते दिखे।