फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' का नया गाना 'मैनरलेस मजनू' रिलीज़ हुआ

तापसी पन्नू और अमित साध अभिनीत फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' का नया गाना 'मैनरलेस मजनू' रिलीज़ हो गया है, जिसे सुकन्या पुरकायस्थ ने गाया है। गाने को अभिषेक-अक्षय ने कंपोज़ किया है और मनोज यादव ने लिखा है। यह फिल्म ऐसे दो लोगों के बारे में है, जो प्रेमी जोड़ों को शादी के लिए भगाने के लिए वेबसाइट शुरू करते हैं।

Load More