फ्लिपकार्ट के $95 करोड़ के ऑफर को स्नैपडील बोर्ड ने दी मंज़ूरी: खबर
बतौर रिपोर्ट्स, स्नैपडील बोर्ड ने अधिग्रहण के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा दिए गए $90-95 करोड़ (₹5,774-6,095 करोड़) के ऑफर को मंज़ूरी दे दी है। हालांकि अभी स्नैपडील को छोटे शेयरधारकों से मंज़ूरी लेनी होगी। इससे पहले खबरें थीं कि फ्लिपकार्ट द्वारा अधिग्रहण की पेशकश पर स्नैपडील बोर्ड में असहमति है और स्नैपडील को-फाउंडर्स इन्फिबीम इंक से सौदा करने के इच्छुक हैं।