बच्चे बेचने के आरोप में गिरफ्तार नन ने कहा, मैंने 2 और बच्चों को बेचा

नवजात बच्चों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार रांची (झारखंड) की मदर टेरेसा मिशनरी ऑफ चैरिटी की दो ननों में से एक ने दो और बच्चों को बेचने की बात स्वीकारी है। नन ने बताया कि उसने 1 बच्चा मुफ्त में दिया था, हालांकि अब उसे बच्चों के बारे में जानकारी नहीं है। दरअसल, 3 बच्चे बरामद हो चुके हैं।

Load More