बीएमडब्ल्यू ने भारत में i8 की कीमत ₹4.8 लाख तक बढ़ाई

जर्मनी की लग्ज़री वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने जीएसटी लागू होने के बाद भारत में अपनी हाइब्रिड सुपरकार i8 की कीमत ₹4.8 लाख तक बढ़ा दी है। इसके बाद i8 सुपरकार की नई कीमत ₹2.28 करोड़ (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो गई है। 2014 में लॉन्च हुई इस कार का माइलेज 13 किलोमीटर/लीटर है जबकि इसकी इलेक्ट्रिक रेंज 37 किलोमीटर है।

Load More