बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के तहत 1300% बढ़ा धवन का वेतन
बीसीसीआई की प्रशासक समिति द्वारा जारी नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम के तहत सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का वेतन 1300% बढ़ा है। दरअसल, धवन को पिछले कॉन्ट्रैक्ट के तहत ₹50 लाख (ग्रेड C) मिलते थे जबकि अब उन्हें ₹7 करोड़ (ग्रेड A+) मिलेंगे। वहीं, A+ ग्रेड में शामिल भारतीय कप्तान विराट कोहली का वेतन 250% (₹2 करोड़ से ₹7 करोड़) बढ़ा है।