बॉलीवुड में 95% ऐक्टर्स को अभिनय नहीं आता: डैडी के निर्देशक आशिम

फिल्म 'डैडी' के निर्देशक आशिम आहलुवालिया का कहना है कि बॉलीवुड में 95% ऐक्टर्स को अभिनय नहीं आता। आशिम ने कहा, ''फिल्म में आशा गवली के किरदार के लिए... मैं बिना सोचे समझे किसी मॉडल को नहीं लेना चाहता था लेकिन बॉलीवुड से कोई पसंद नहीं आई।'' उन्होंने कहा, ''डैडी की इकलौती अच्छी चीज़ है कि उसमें अर्जुन (रामपाल) हैं।''

Load More