बॉश द्वारा बनाया गया स्कैनर कपड़ों पर अलग-अलग धब्बों का पता लगाएगा
जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बॉश ने स्कैनर X-Spect बनाया है जो यूज़र्स के कपड़ों पर मौजूद अलग-अलग तरह के धब्बों को पहचान सकता है। यह पोर्टेबल डिवाइस कपड़ों के फैब्रिक का पता लगा सकता है और उसके आधार पर उन्हें धोने का निर्देश देता है। 200 ग्राम वज़न वाले इस डिवाइस में मेन्यू ऑपरेट करने के लिए टच बटन भी है।