ब्रिक्स में चीनी पत्रकार ने गाया हिंदी गाना, कहा- भारतीय ईमानदार
चीन में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में सोमवार को एक चीनी पत्रकार तांग युंगई ने कहा कि भारत के लोग ईमानदार और बहुत अच्छे होते हैं इसलिए वह भारत से प्यार करती हैं। उन्होंने फिल्म 'नूरी' (1979) का गाना 'आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा' गाकर सुनाया। तांग ने बताया कि उन्होंने चीन की एक यूनिवर्सिटी से हिंदी भाषा सीखी है।