भगत सिंह को 'शहीद का दर्ज़ा' देने की मांग वाली याचिका खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को वर्ष 1931 में अंग्रेज़ों द्वारा फांसी पर लटकाए गए स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 'शहीद का दर्ज़ा' देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। बतौर अदालत, वह ऐसा कोई निर्देश नहीं दे सकती। अदालत ने याचिकाकर्ता से ऐसे किसी कानून के बारे में पूछा कि जिससे वह ऐसा निर्देश दे सकें।