भाजपाइयों का आना सख्त मना है: महेश शर्मा के गोद लिए गांव में लगा बोर्ड
गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के सांसद महेश शर्मा द्वारा गोद लिए कचैड़ा वारसाबाद गांव के बाहर ग्रामीणों ने एक बोर्ड लगाया है जिसमें लिखा है, "बीजेपी वालों का आना इस गांव में सख्त मना है।" शर्मा ने कहा कि गांव में धीमी गति में विकास हुआ लेकिन काफी काम हुआ है और यह विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है।