मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल को बताया ट्विटर का 'रॉकस्टार'
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' में भीखू म्हात्रे का किरदार निभाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने वर्मा को ट्विटर का रॉकस्टार बताया है। उन्होंने कहा, "उनके ट्वीट से हमेशा डिबेट शुरू होती हैं। वह निडर इंसान हैं। उन्हें अपनी बात रखने का हक है।" हालांकि, उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी नहीं कि वह हमेशा वर्मा से सहमत ही हों।