महंगी घड़ी-कार को लेकर प्रियंका से मांगा टैक्स, बताया था उपहार: खबर
बतौर रिपोर्टस, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से एक ₹27 लाख कीमत की कार व ₹40 लाख की घड़ी को लेकर टैक्स भरने को कहा गया है। प्रियंका की दलील थी कि ये उन्हें एक कंपनी द्वारा गिफ्ट में मिले हैं और उनकी आय का हिस्सा ना होने के चलते इन पर टैक्स नहीं बनता है, जिसे आयकर ट्रिब्यूनल ने नहीं माना।