महागठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान आज संभव, कटिहार से लड़ सकते हैं तारिक अनवर
महागठबंधन का कौन-सा दल बिहार की किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा, इसकी घोषणा शुक्रवार को संभव है। बतौर रिपोर्ट्स, बिहार की पटना साहिब सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस में शामिल हुए दरभंगा से सांसद कीर्ति आज़ाद और एनसीपी से कांग्रेस में गए कटिहार से सासंद तारिक अनवर अपनी-अपनी सीटों से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं।