शुक्रवार की मध्यरात्रि जीएसटी लागू होने के बाद पहला जीएसटी बिल मुंबई के बिग बाज़ार में जारी किया गया। फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने ट्विटर पर बिल की तस्वीर शेयर की। इस बिल में बताया गया है कि किस सामान पर कितना जीएसटी लगा है और उसका कितना-कितना हिस्सा राज्य और केंद्र सरकार को जाएगा।