मुंबई: 4 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार
मुंबई के भयंदर में पुलिस ने 4 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप और उसकी हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी को परिजनों ने बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद 12 जनवरी को एक दलदल से बच्ची का शव बरामद किया गया। मामले में एक आरोपी अभी फरार है।